कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा कलेक्टर रानू साहू आज कटघोरा व पोंडी उपरोड़ा व कटघोरा विकासखण्ड गौठान व धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंची। अमरपुर गौठान में शासन की योजना अंतर्गत ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाये जाने और धान खरीदी केंद्र शुरू होने के पूर्व तैयारियों का जायज़ा लिया तथा कापुबहरा में बने शासन की योजना से कोल्ड स्टोरेज को देखा व महिला समूह से चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
कोरबा कलेक्टर रानू साहू आज कटघोरा ब्लॉक में बने आदर्श गौठान अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। छ्त्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत बनने वाले अमर पुर गौठान में ग्रामीण आद्योगिक पार्क की योजना पर अधिकारियों से चर्चा की और ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के लिए पार्क में दुकानें बनाने की योजना तैयार करने का अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि लोगों को अमरपुर गौठान में बने पार्क में आकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद ले सकें साथ ही पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के कापुबहरा ग्राम पंचायत में बने गौठान तथा नवीन ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। यहां पर बने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए योजना तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिए और शासन की योजना से बने कोल्ड स्टोरेज का भी निरीक्षण किया तथा महिला समूह से शासन की योजना के विषय में चर्चा की और उनका मनोबल बढाया। बिंझरा ग्राम पंचायत के धान खरीदी केंद्र भी पहुंची और धान खरीदी शुरू होने के पूर्व तैयारियों की जानकारी ली। साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर रानू साहू ने कटघोरा के कोसा प्रशंसकरण केंद्र का निरीक्षण किया व अधिकारियों से कोस उत्पादन की जानकारी ली।