कोरबा : कमिश्नर संजय अलंग पहुंचे कटघोरा.. आदर्श गोठानों का किया निरीक्षण.. गोबर से पेंट बना रही महिलाओं से की भेंट.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग आज एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा जिले के कटघोरा पहुंचे, जहां उन्होंने कटघोरा ब्लॉक के अमरपुर आदर्श गौठान व पोंडी उपरोडा ब्लॉक के महौरा स्थित आदर्श गौठान में गोबर से पेंट बनाये जाने वाले यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर संजीव झा व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


बिलासपुर संभागायुक्त संजय अलंग आज अम्बिकापुर से वापसी के दौरान एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा जिले के कटघोरा पहुंचे। जहाँ उन्होंने कटघोरा ब्लॉक के अमरपुर स्थित आदर्श गौठान का निरीक्षण किया यहां रीपा योजना से जुड़ी महिला समूह द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे होने वाले आय के संबंध में जानकारी ली। जननी महिला समूह द्वारा यहां पर होली के त्यौहार को लेकर बनाये जा रहे प्राकृतिक गुलाल व अन्य उत्पादों को लेकर महिला समूह की महिलाओं की तारीफ की। इसके बाद वे पोंडी उपरोडा के महौरा स्थित आदर्श गौठान पहुंचे। महौरा में गोबर से पेंट बनाये जाने वाले यूनिट का निरीक्षण किया साथी ही इस योजना से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की और गोबर से पेंट कैसे बनता है इसकी जानकारी समूह की महिलाओं से ली और गोबर से बने पेंट से दीवार में पोताई भी की। श्री अलंग ने बताया कि शासन द्वारा लाइवलीहुड के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसका सीधा फायदा महिलाओं को मिल रहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।