कोरबा : कटघोरा से जड़गा सड़क मार्ग हुआ पूरी तरह जर्जर.. सड़क बड़े बड़े गड्ढों व कीचड़ में हुआ तब्दील.. आयदिन लगता है जाम.. बस यात्रियों से लेकर चार पहिया वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी.

कोरबा/कटघोरा 9 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा से जड़गा होते हुए पसान व पेंड्रा गौरेला जाने वाली सड़क ग्राम सिंघिया से लेकर जड़गा तक पूरी तरह अपनी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस जर्जर सड़क के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग सबसे व्यवस्तम मार्ग होने की वजह से लोग इस मार्ग से अमरकंटक होते हुए मध्यप्रदेश जाते हैं। लेकिन सड़क की दुर्दशा इस समय सबसे बद बदत्तर हो जाने की वजह से इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने व सड़क की गिट्टी बाहर आ जाने से आयदिन इस सड़क पर कोई न कोई दुर्घटना घटित होते रहती है। और सड़क पर कीचड़ हो जाने से वहानों के चक्के फंस जाने पर जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।

लेकिन इस जर्जर बदहाल सड़क की सूध लेने वाला कोई नहीं है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि जरा सी बरसात में पैदल चलना भी संघर्ष करने के बराबर हो जाता है। यहां के लोग कीचड़ व गिट्टी भरे सड़क पर चलने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से हर गांव को मेन रोड से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई जा रही है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, व अधिकारीयों की हठधर्मिता कहे या अनदेखी, सभी स्थिति से अवगत होने के बावजूद ध्यान नही दे रहें है और अभी तक इस सड़क की जर्जर हालत पर संज्ञान नही लिए है। साथ इस सड़क मार्ग पर स्थित गांव की हर सड़क इस मुख्य मार्ग से जुड़ती है।

कटघोरा से जड़गा के लिए 40 किलोमीटर की सड़क है। जोकि तुमान, पसान होते हुए पेंड्रा और गौरेला मुख्य मार्ग पहुंचती है। लेकिन कटघोरा से जड़गा तक इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है की इस मार्ग पर गिट्टी तक उखड़ गई है. और बड़े बड़े गड्ढों में तब्दिल हो चुकी है वहीं बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानियां होती है। स्थानीय लोगों की माने तो उनकी ओर से कई बार इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को भी सड़क की दुर्दशा से अवगत कराया गया है। लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की गई है।

जाम लगने पर बस चालकों में समय को लेकर होता है आपसी विवाद.

कटघोरा से जड़गा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से जड़गा से कटघोरा पहुंचने में समय लग रहा है। पेंड्रा से पसान होते हुए जड़गा पहुंचने में बस चालकों को समय तो लग रहा है और जड़गा से कटघोरा पहुंचने से सबसे ज्यादा समय लग रहा है। इस मार्ग पर कहीं गाड़ी फंस गई तो बस चालकों में समय पर पहुंचने व सवारी को लेकर आपस में विवाद होते रहता है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आयदिन वहानों का जाम लगा रहता हैं तथा वहानों की लंबी कतार लग जाती है।

बेमौसम बारिश से जहां सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाती है. तो गर्मी के दिनों में यहां धूल के गुब्बारे उड़ते हैं। कटघोरा कासनिया से जड़गा की दूरी 40 किलोमीटर है। इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क ग्रामीणों कहना है कि सड़क में जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिस कारण गड्ढे में पानी और कीचड़ भरा हुआ है। जो जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के गड्ढे इतने गहरे हैं कि रोजाना यहां भारी वाहन जैसे बस, कार, ट्रक, हाइवा गड्ढे में फंस रहे हैं. दुपहिया वाहन चालक और साइकिल सवार गिर रहे हैं।

मरीजों को होती है परेशानी

कटघोरा से जड़गा सड़क पर हर रोज कई भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। खराब सड़क की वजह से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग के एम्बुलेंस पर मरीज को लेकर जाना भी कोई खतरे से खाली नहीं हैं।