कोरबा/हरदीबाजार 09 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा लगातार अपने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने आज अपने निवास स्थान पर 41 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अनुदान आर्थिक सहायता राशि के तहत दस दस हजार के चेक का वितरण किया गया।
जिसमें हरदीबाजार ,जोरहाडबरी, ढोलपुर, पथर्री, उतरदा,रतीजा,रैनपुर ,मुक्ता, भलपहरी ,चैनपुर,पुटा ,रेंकी, अंडीकछार ,नोनबिर्रा ,छिनदपानी, चोढा, रामपुर, मुड़ापार, सिरली,बोईदा ,सिरकी खुर्रद तिवरता,नेवसा, धतूरा, मुरली,आदि ग्राम की महिलाएं उपस्थित थी जिन्हें चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष रामशरण सिंह कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव ,कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास जी ,घासीराम नायक, रामकुमार मरावी, लक्ष्मी बंजारे, सत्या कंवर, विनोद राठौर के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिला हितग्राही अधिक संख्या में उपस्थित थे। हितग्राही महिलाओं के द्वारा दस-दस हजार रूपए की सहायता राशि के चेक मिलने पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर का आभार प्रकट किया गया। विधायक श्री कंवर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं और विकास कार्य चला रही है। उन्होंने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने के लिए संकल्पित है।