कोरबा/कटघोरा 7 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा वनमण्डल में मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूर व बीजेपी ने कुछ दिनों पूर्व वन मण्डल कार्यालय कटघोरा के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। वनमण्डल व मजदूरों में सहमति न बनने पर मजदूरों व बीजेपी ने 6 मार्च को वृहद चक्काजाम के चेतावनी भी दी थी। जिसे लेकर कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ कुमार निशांत ने आज मजदूरों को लिखित में आश्वसन देते हुए पत्र जारी किया कि 14 मार्च तक मजदूरों का लंबित भुगतान करा दिया जाएगा।
कटघोरा वन मण्डल के डीएफओ कुमार निशांत ने पत्र में लिखा है कि ग्राम झाबर में नरवा विकास योजना अंतर्गत नकटीनाला में निर्माणाधीन चेक डेम में कार्य किये मजदूरों का आज दिनांक तक मजदूरी भुगतान नही हुआ है जिसके तहत मजदूरों ने पूर्व में आंदोलन भी किया था। जिसके तहत वन परिक्षेत्राधिकारी एतमांनगर व वन कर्मचारियों की उपस्थिति में यह समझौता किया जाता है कि आगामी 14 मार्च तक सभी मजदूरों का लंबित मजदूरी भुगतान करा दिया जाएगा।
कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ के आश्वसन पर आज 6 मार्च को होने वाला चक्काजाम को समाप्त किया गया। वही डीएफओ के आश्वासन के बाद मजदूरों के चेहरों पर खुशी देखी गई।