कोरबा : कटघोरा में अग्रजनो ने भव्य शोभायात्रा निकालकर, मनाई अग्रसेन जयंती

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): – अग्रवाल सभा कटघोरा के नेतृत्व में नगर में ऐतिहासिक व भव्य शोभायात्रा निकालकर ,,बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई ,,जहां कटघोरा व सीमावर्ती क्षेत्रों से आये अग्र जनो नेअपनी भागीदारी सुनिश्चित की ,,जिसमे महिलाएं बच्चे पुरुष सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । श्री श्री 1008 श्री महाराज अग्रसेन जी की जयंती मनाए जाने के पूर्व नगर में अग्रजनो के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ व बाजे गाजे व पारंपरिक वेशभूषा जिसमे पुरुषों ने साफा पगड़ी ,,तो युवाओ की टीम ने एक जैसा परिधान ,व महिलाओं ने भी दुपट्टा धारण कर,, साथ ही अग्र ध्वज( निशान) को हाथ मे लेकर ,शानदार शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अग्रवाल समाज के सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया ।शोभायात्रा प्रातः 12 बजे ,,महाराजा अग्रसेन जी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात सुरेश बंसल जी महामाया ऑटोमोबाइल से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन में जाकर समाप्त हुई।

जहां पूर्व से ही दोपहर भोज की शानदार व्यवस्था की गई थी । तत्पश्चात सायंकाल जयंती मनाई गई जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल जी छ ग राज्य सूचना आयुक्त व विशिष्ट अतिथि गोपाल अग्रवाल उद्योगपति व कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन अग्रवाल जी अध्यक्ष अग्रवाल सभा कटघोरा व संरक्षक कृष्ण कुमार मित्तल , संयोजक रमेश गर्ग ,सहसंयोजक शंकर अग्रवाल ,महिला मंडल की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, संयोजक आयुष मित्तल ,,सहसंयोजक आशीष बंसल,आदि मंचस्थ रहे ,, सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी व महाराजा अग्रसेन जी की वंदना से प्रारंभ हुई उसके बाद अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण ,पुष्पगुच्छ व सम्मान श्रीफल शाल प्रदान कर किया गया,,जिसमे मुख्य अतिथियों ने संरक्षक कृष्ण कुमार मित्तल का व अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल का श्रीफल व शाल से सम्मानित किए,, वही अग्रवाल सभा के अध्यक्ष व सचिव ने अशोक अग्रवाल व गोपाल अग्रवाल का भी श्रीफल व शाल से सम्मानित किए ।उद्बोधन की कड़ी में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में सारगर्भित व प्रभावी उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम सभी उपस्थित जनो को अग्रसेन जयंती की बधाई व शुभकामनाये दी ,,उसके बाद उन्होंने अग्रवाल सभा कटघोरा व भवन का पूर्व की व वर्तमान का दृष्टान्त सबके समक्ष रखा जिसपर उन्होंने विस्तार से सभी वर्तमान परिस्थितियों से उपस्थित जनो को अवगत कराते हुए सभी को मिलजुल व कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात कही ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ने अपने प्रभावी उद्बोधन में अग्र समाज क्यो आगे है और उनमें समर्पण व सेवा का भाव हमेशा देखा जाता है जिसका उन्होंने अपने नजदीकी व परिचित कुछ प्रभावी लोगो का नाम लेकर उदाहरण भी पेश किया और बताया कि वे अपने जीवन मे किस प्रकार से सेवा कार्य मे लगे हुए है बस जरूरत है मजबूत इक्षा शक्ति से आगे बढ़ते रहने की । ततपश्चात 15 दिवस में आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी विजयी हुए थे उनको पुरस्कृत किया गया साथ ही जिन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनको भी अग्रवाल सभा कटघोरा ने विशेष प्रतिभा पुरस्कार के तहत सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अग्रवाल सभा कटघोरा के सभी पदाधिकारी व सम्मानीय सदस्यगण व समाज से सभी वर्ग के लोग भारी संख्या में उपथित थे ।कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन सचिव अजय गर्ग के द्वारा किया गया ।