कोरबा/कटघोरा 20 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ):लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके साथ ही पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गई है। पुलिस पर चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। कोरबा पुलिस द्वारा सजग कोरबा, सुरक्षित कोरबा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कटघोरा नगर में संचालित बैंक शाखा प्रभारियों व ज्वेलर्स संचालकों की बैठक ली ।
बैठक में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी बैंक शाखाओं व प्रभारियों व ज्वेलर्स दुकानों में अनिवार्य रूप से अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा लगाने और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक व दुकानों के बाहर पार्किंग एरिया तथा रोड को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। मुख्य शाखा से नगदी केश लाने ले जाने के दौरान सशस्त्र गार्ड अवश्यक रूप से रखे, उठाईगिरी अधिकांश बैंकों के आस पास ही होती है, बैंको के आसपास लगने वाले ठेला को हटाने, बैंक के सुरक्षा गार्ड को बैंक परिसर में लगातार घूमने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
पैसा निकालने वाले ग्रामीणों को पैसा ले जाते समय रास्ते में कहीं भी नहीं रुकने तथा सीधे घर जाने की समझाइश देने और बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों के लिए पंजी संधारण करने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए। साथ ही बैंक व ज्वेलर्स दुकान संचालको को समझाइस दी कि दुकान व बैंकों में टोपी व मास्क लगाकर भीतर घुसने वालों को प्रवेश न करने दे। तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति आसपास या बैंक या दुकान में देखें तो तत्काल इसकी सूचना कटघोरा थाना में इस मोबाइल नं 9479193314 पर दें।