![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/01/1000225257-1024x579.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, लगातार दूसरे दिन कटघोरा नगर के अशोक दुबे पत्रकार के सुने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना , चोरों ने आधी रात घर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे सभी आलमारीयों में किया हांथ साफ, ,घर पर लगे सीसीटीवी के रिसीवर को भी उठा ले गए चोर , कल ही पत्रकार अशोक दुबे अपनी बेटी को अहमदाबाद छोड़ने गए हुए थे , सूचना पर कटघोरा पुलिस व डॉग स्कवाड की टीम पहुंची मौके पर., लगातार नगर में चोरी की घटना से पुलिस के रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल.बीते दिनों भी दो चोरों ने सुने मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.कटघोरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 7 मंडी रोड की घटना .
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)