![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200806-WA0019-698x1024.jpg)
कोरबा/कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन कटघोरा के शुभांक वर्मा ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिखाया है कि हौसले के दम पर आसमां भी हासिल हो सकता है, दृढ़ संकल्प और हौसलों की मिसाल बने शुभांक वर्मा को ZEE म्यूजिक ने ‘तोरे नैना’ के गाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है,
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200801-WA0003-819x1024.jpg)
ZEE म्यूजिक एंड कंपनी को उनके द्वारा लिखा गया गाना पसंद आने के बाद उनसे संपर्क किया, बाद में शुभांक वर्मा ने अपने द्वारा लिखे गए और भी गानों को गीत के रूप में ZEE म्यूजिक एंड कंपनी को सुनाया, गाना पसंद आने के बाद शुभांक वर्मा, शिव मंडल, व् उनकी समस्त टीम की जोरदार एंटरटेनमेंट से ZEE म्यूजिक का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, और ZEE म्यूजिक छत्तीसगढ़ में अपनी आवाज में पहला गाना ‘तोरे नैना’ 07 अगस्त को सुबह 11:00 बजे ZEE मैसेज छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल में रिलीज होने जा रहा है, जिसमें सिंगर शुभांक वर्मा बतौर एक्टर, कंपोजर, सिंगर व् राइटर के तौर पर नजर आएंगे,
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200802-WA0014-683x1024.jpg)
बतादें की शुभांक वर्मा कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, शुभांक वर्मा को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था,
इन्होंने 2008 में वॉइस ऑफ कोरबा, 2012 में वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ रनर अप, और भी ढेर सारी सिंगिंग कंपटीशन के विजेता रहे हैं, शुभांक वर्मा बतौर सिंगर ZEE म्यूजिक छत्तीसगढ़ी में इससे पहले कोई भी सिंगर कोरबा जिला से नहीं रहा है, गाना पसंद आने के बाद सिंगर स्वप्नील जयसवाल ने ZEE म्यूजिक छत्तीसगढ़ी में गाने के लिए उनके गीत का चयन किया बतौर राइटर यह अवसर उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही
इससे पहले स्थानीय लोगों की मदद से अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर अपने द्वारा लिखे गए दो गानों को गीत के रूप में पेश किया था।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200806-WA0018-1024x576.jpg)
“तोरे नैना” गीत की फिमेल सिंगर – भीमा बंजारे,
म्युजिक – अनवेष मलिक
अभिनेत्रि – तृप्ति तांजय
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)