कोरबा/कटघोरा 28 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) धंनजय डिक्सेना : जय देवा गणेशोत्सव समिति कटघोरा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा को लेकर अभी से भव्य तैयारियां शुरू कर दी है। बतादें की जय देवा गणेशोत्सव समिति ने कटघोरा का राजा को इस वर्ष विशेष आकर्षण के साथ आगमन व विसर्जन भी बड़े भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया है। जिसके जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा मुम्बई के दादर स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्रथम आमंत्रण दिया गया है।
इस वर्ष जय देवा गणेशोत्सव समिति कटघोरा द्वारा कटघोरा का राजा के आगमन से लेकर विसर्जन तक के लिए विशेष आकर्षण रखा गया है बतादें की समिति ने जिसके लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा अभी स्थापना स्थल की साफ सफाई की जा रही है। और जिसके लिए उनके द्वारा पंडाल व आकर्षक झांकियों के लिए तैयारियां की जा रही है।
समिति ने श्री सिद्धि विनायक मंदिर मुम्बई में दिया प्रथम आमंत्रण
जय देवा गणेशोत्सव समिति के सदस्य मुम्बई स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धि विनायक मंदिर जाकर प्रथम आमंत्रण दिया है और भगवान गणेश को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कामना की है कि वे इस वर्ष कटघोरा में कटघोरा का राजा के रूप में स्थापित होकर कटघोरा का गौरव बढाने की कामना की है। बतादें की लालबाग का राजा की तर्ज पर कटघोरा नगर में भी जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा कटघोरा का राजा का नाम देकर विघ्नहर्ता को आमंत्रित किया है।
101 फिट के आकर्षक राम मंदिर पंडाल से सजेगा का विघ्नहर्ता का दरबार
समिति द्वारा इस वर्ष कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक समीप रैन बसेरा के सामने मैदान में बंगाल के कारीगरों द्वारा 101 फिट के आकर्षक राम मंदिर का स्वरूप में पंडाल तैयार किया जाएगा जोकि काफी आकर्षक और भव्य होगा। जिसके लिए अभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। समिति ने बताया कि 5 अगस्त 2023 से पंडाल का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। जिसके लिए कारीगरों का 2 या 3 अगस्त को कटघोरा पहुंचने के बाद पंडाल का कार्य 5 अगस्त से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
21 फिट ऊंचा होगा लंबोदर भगवान का आकर्षक रूप
जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष आकर्षक व ऊँचे कद के विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित करते आ रहे हैं लेकिन इस वर्ष समिति द्वारा 101 फिट ऊंचे राम मंदिर में 21 फिट के कद के भगवान गणेश जी की मूर्ती स्थापित करने का निर्णय किया गया है। जिसके निर्माण की प्रक्रिया काली मूर्तीकला केंद्र राजनांदगावँ में अपने अंतिम चरण की ओर है। समिति ने बताया कि इस वर्ष 21 फिट ऊंचे होंगे कटघोरा का राजा। जिनका स्वरूप आकर्षक व मनमोहक होने के साथ साथ राम मंदिर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जोगा। जिसके लिए समिति ने भगवान श्री गणेश के आगमन से लेकर विसर्जन तक नित प्रतिदिन महा आरती के साथ विसर्जन में महा शोभायात्रा का आयोजन होना है। शोभा यात्रा में देश के अनेक राज्यों से आये कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ साथ अपनी कला का भी प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए अभी से शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया के जरिये अपील की जा रही है।
*इन राज्यों से आई झांकिया करेंगी लोगों को मंत्रमुग्ध.
जय देवा गणेश उत्सव समिति कटघोरा 30 अगस्त से प्रारम्भ गणेश चतुर्थी से प्रत्येक दिन गंगा आरती बनारस के द्वारा की जाएगी साथ ही भव्य विसर्जन शोभा यात्रा 26 सितंबर को आयोजित है। जिसमें विशेष आकर्षण गौरी कृपा धुमाल दुर्ग, शिव अघोरी झांकी बनारस, शिव की विवाह झांकी काशी, चलित झांकी राजनांदगांव, बाहुबली हनुमान जी रायपुर, बाहुबली गणेश जी रायपुर, बाहुबली शंकर जी जबलपुर, महाकाल डमरु बाजा उज्जैन, सतीश डीजे बालको, क्रेन डीजे इवेंट वाला, कठपुतली डांस ग्रुप बिलासपुर, करमा नाच देव्पहरी, राउत नाचा कछला, अघोरी की झांकी बिलासपुर, राधा-कृष्ण टीम जमशेदपुर, काली माता ग्रुप मेरठ, सुंदरी हनुमानजी पुरी, भव्य आतिशबाजी बिलासपुर, पुष्प वर्षा भाटापारा, दुलदुल घोड़ी तथा लोकल डीजे धुमाल कटघोरा, छुटी, जमनीपाली इस विसर्जन शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।