कोरबा/कटघोरा 25 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ ने आज पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली तथा अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
अधिवक्ता संघ कटघोरा के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा विभिन्न वर्ग को न्याय प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। न्यूनतम फीस लेकर या फिर मदद के रूप में निशुल्क कानूनी परामर्श देकर हम गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं। आपराधिक मामलों या जमीन जायदाद के मामलों में विरोधी पक्षकार अधिवक्ताओं को पैरवी करने से रोकने का हर संभव प्रयास करते हैं। जिसके लिए कई लोग अधिवक्ताओं के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट लिखाने, आपराधिक षड्यंत्र में फंसाने की धमकी देने एवं हमला करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इन सब कारणों से अधिवक्ता व उसका परिवार अधिकांश समय असुरक्षा तथा तनाव से ग्रसित रहता है। अधिवक्ताओं की निश्चित आमदनी का साधन नहीं होने एवं विधि व्यवसाय के अतिरिक्त कोई अन्य व्यवसाय नहीं करने की बाध्यता के कारण बहुत से अधिवक्ता साथी संघर्षपूर्ण जीवन यापन कर रहे हैं। इन विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के संपूर्ण अधिवक्ताओं के सुरक्षा तथा कल्याण के लिए निम्न मांगों को शीघ्र पूरा करने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया है।
अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि उनकी मांगों में सबसे पहले अधिवक्ता सुरक्षा कानून को यथाशीघ्र लागू किया जाए तथा अधिवक्ता को सह परिवार निशुल्क मेडिकल सुविधा एवं 10 लख रुपए का बीमा लाभ दिया जाए तथा मृत्यु दावा राशि को बढ़ाकर 10 लाख किए जाने की प्रदेश के अधिवक्ता संघ की प्रमुख मांगे हैं। उन्होंने बताया विगत विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के घोषणा पत्र में इन मांगों को सरकार बनने के बाद पूरा करने का वादा किया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ के 27 हज़ार से ज्यादा अधिवक्ताओं की अनदेखी करते हुए आज तक इन वादों को पूरा नहीं किया गया। सरकार की अनदेखी व उपेक्षा से अधिवक्ता संघ उद्वेलित एवं आक्रोशित है। उन्होंने आशा की है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपना वादा पूरा करते हुए अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने की जल्द घोषणा करें।
अधिवक्ता संघ कटघोरा द्वारा निकाली गई आज के आक्रोश रैली में प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ कटघोरा के अध्यक्ष सुनील वर्मा, सचिव अमित सिन्हा, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, संरक्षक पवन जायसवाल, बसंत गुप्ता, उपाध्यक्ष कुशवाहा राम कैवर्त, सहसचिव श्रीमती संतोषी गोस्वामी, पुस्तकालय प्रभारी मनोहर लाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य सहारा परवीन बख्श, तीज राम चौकसे, माइकल किस्पोट्टा, रवि आहूजा, राजेश पाल, विवेक दुबे, भरत लाल पांडे व बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।