कोरबा : एसईसीएल कुसमुंडा के भूस्थापित किसान ने जहर सेवन कर दी जान..परिजन ने एसईसीएल प्रबंधन को मौत का जिम्मेदार बताया..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: एसईसीएल कुसमुंडा के भूस्थापित किसान ने जहर सेवन कर दी जान ,मृतक किसान ग्राम चंद्रनगर निवासी दिलहरण पटेल ने उठाया घातक कदम ,जहर सेवन करने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान तोड़ा दम ,इस घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है परिजन इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन को मौत का जिम्मेदार बताया है

दिलहरण के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि एसईसीएल द्वारा घर का सर्वे किया गया और कहा गया था कि काम देंगे। इसके बाद न तो काम मिला और न ही मुआवजा दिया गया। एसईसीएल के इस रवैय्ये के कारण जीवन यापन मुश्किल हो गया। इन मुश्किल हालातों में परेशान होकर दिलहरण ने जहर का सेवन कर लिया था। सर्वमंगला चौकी प्रभारी कर रहे है मामले की जांच l