कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में परिवहन विभाग ने कटघोरा बस स्टैंड में यात्री का फिटनेस टेस्ट किया. बसों के फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, परमिट की जांच लगातार 2 दिनों से जारी है. परिवहन अधिकारी मौके पर मौजूद होकर जांच कर रहे हैं. परिवहन अधिकारी ने कहा कि जिले में कितनी बसें चल रही है. कौन सी बस किस समय में कहा से कहां चलती है. सभी चीजों की जांच की जा रही है. देर रात भी ओवरलोड बसों में कार्रवाई की जा रही है. अभी विभाग की ओर से जांच जारी रहेगी. सभी प्रकार की बस के परमिट की जांच की जाएगी. प्रदेश भर में स्कूल खुलने से पहले स्कूल बसों और निजी बसों के परमिट, लाइसेंस, फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, गाड़ी में फायर सेफ्टी समान, फर्स्ट एड किट, गाड़ी की पार्किंग लाइट, इंडिकेटर सहित दूसरी चीजों की जांच हुई, छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरप्रदेश व झारखंड की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसों की भी जांच की गई ।