कोरबा : उपार्जन केंद्र पोंडी उपरोडा में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस.. गिनाई 4 वर्षों की उपलब्धियां.. शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी.

कोरबा/कटघोरा 18 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : 17 दिसंबर 2022 को कांग्रेस छत्तीसगढ़ शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंडी उपरोड़ा में गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत की अध्यक्षा संतोषी पेंद्रो मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, समिति के नवनिर्वाचित प्राधिकृत अधिकारी पवन सिंह, निगरानी समिति के सदस्य जनक राम, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं गणमान्य कृषक बंधु समिति के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर विजय देवांगन, फड़ प्रभारी अरुण कुमार, बारदाना प्रभारी लीला राम निर्मलकर, निर्मल साहू, सहायक खाद्य अधिकारी कमल अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के समिति प्रबंधक नर्मदा देवांगन के द्वारा सफल संचालन किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला कोरबा के नोडल अधिकारी एस के जोशी जी कार्यक्रम के बीच में उपस्थित हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी कृषक बंधुओं को दिए जिससे कृषक बंधु के बीच में काफी उत्साह देखा गया।