कोरबा : इस भीषण गर्मी में हरदीबाजार के उपभोक्ता बिजली कटौती से हो रहे परेशान.. जेई एवं लाइनमैन की कमी के चलते सही समय पर नहीं सुधर पा रही है बिजली की समस्या.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय : वितरण केंद्र हरदी बाजार क्षेत्र में स्थाई जेई (कनिष्ठ यंत्री)नहीं होने से उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी इस भीषण गर्मी के मौसम में वितरण केंद्र हरदी बाजार अंतर्गत विद्युत (बिजली) की हो रही है आंख मिचौली आए दिन हो रही है घंटो बिजली गुल दिन हो या रात बिजली की कटौती से विद्युत उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान वितरण केंद्र हरदी बाजार क्षेत्र में एई (सहायक अभियंता)के भरोसे चल रहा है बिजली विभाग जब भी उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत अधिकारी जी ई से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो अधिकारी सत्येंद्र दिवाकर के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है जिस कारण यह भी पता नहीं चल पाता कि क्षेत्र में बिजली कब तक आएगी विभाग को इस ओर ध्यान में रखते हुए तत्काल वितरण केंद्र हरदी बाजार में स्थाई रूप से जे ई कनिष्ठ यंत्री का पदस्थापना किया जाना चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को हो रही गर्मी में परेशानी ना हो जेई नहीं होने के कारण विधुत अधिकारी एई से संपर्क किया जाना होता है तो अपनी स्थाई कार्यालय दीपका में रहने का हवाला देकर उपभोक्ताओं को गुमराह कर दी जाती है जिस कारण उपभोक्ता गढ़ इस भरी गर्मी के समय में बिजली गुल होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस संबंध में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग भी बिजली अधिकारी एई सत्येंद्र दिवाकर से बात करने का प्रयास किया जाता है तो फोन नहीं उठाया जाता है ज्ञात हो कि वितरण केंद्र हरदीबाजार एक बड़ा उपभोक्ताओं का एरिया वाला है जिस कारण यहां लगभग दो वर्षों से जेई (कनिष्ठ अभियंता )की पदस्थापना नही हो पाई है, साथ ही इस क्षेत्र में लाईन मेन की कमी है जो कि सब स्टेशन हरदी बाजार सहित मुड़ियानार, बोईदा क्षेत्रो में लाईन मेन बिजली सुधारक की कमी है यही वजह है कि बिजली गुल हो जाने पर सही समय पर बिजली का सुधार नहीं हो पाने से जिसकी समस्या उपभोक्ताओं को झेलनी पड रही है ।।