कोरबा/पाली (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- 03 अगस्त 2021को इंडियन पब्लिक स्कूल के सभाकक्ष में अभिभावकों, पार्षद एवम विद्यालय प्रबंधन समिति के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों को स्कूल भेजने ऑफ लाइन /ऑनलाइन क्लास लगाने के सम्बंध में चर्चा की गई , जिसमे सभी अभिभावकों का यह मत रहा कि कोरोना महामारी सबसे ज्यादा शिक्षा पर ही प्रभाव किया है और अभी तीसरी लहर भी जल्द आने की सम्भावना है छोटे बच्चों के लिये न तो कोई वैक्सिन अभी आ पाई है न इसकी कोई दवाई बन पाई है इस परिस्थिति में जान ही जहांन है सोच कर एक दो माह जबतक कोरोना बीमारी स्थिर नही हो जाती तब तक अभी बच्चो को स्कूल भेजने की सहमति नही बन पाई , जो बच्चे पढ़ाई करते वक्त अगर सब्जेक्ट से सम्बंधित कुछ समझ मे नही आता है तो वे दो तीन बच्चे स्कूल जा कर डाउट क्लियर कर सकते है।और ऑनलाइन पढ़ाई तबतक चलती रहेंगी ।