कोरबा : आयुष्मान भवःअभियान के तहत कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 को.. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में आकर शिविर का लाभ लेने की अपील की.

कोरबा/कटघोरा 23 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में किया गया है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के परिपालन में दिनांक 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर(आयुष्मान मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला मेडिकल कॉलेज से विभिन्न विशेषज्ञों तथा नाक, कान, गला रोग के विशेषज्ञ मेडिसिन चिकित्सा विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के बीएमओ ने लोगो से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें तथा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता और लोगों के मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना है तथा ऑनलाइन ऑर्गन डोनेशन हेतु उक्त लिंक पर स्वयं का पंजीयन करना है। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा जिला कोरबा द्वारा अपील किया गया है।