कोरबा : आचार संहिता के पालन में नगर पंचायत पाली के छूट रहे पसीने,सड़कों पर लहरा रहे बैनर, होर्डिंग.

कोरबा 17 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : आदर्श आचार संहिता के पालन में पाली नगर पंचायत व प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। चुनाव का ऐलान होने के सप्ताह भर बाद भी पाली नगर के मुख्यमार्ग में राजनीतिक दलों के प्रचार संबंधी बैनर और होर्डिंग आदर्श आचार संहिता व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। नगर पंचायत पाली क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंंग हाईवे किनारे लटके हुए हैं। नगर तो आचार संहिता को लेकर कोई सक्रियता ही नहीं दिखाई दे रही है।

बतादें की 11 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शाम प्रचार सामग्री हटाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत के साथ राजस्व विभाग की टीमें इस कार्य में लगी रहीं। बिलासपुर से कटघोरा मुख्य मार्ग पर पाली नगर पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक दलों के चुनावी प्रचार वाले वाल पेंटिंग व होर्डिंग पर किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जबकि इस मार्ग से पुलिस अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी आना जाना करते है लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर ध्यान न जाना आचार संहिता के पालन में लापरवाही दर्शाता है।