कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत देश के प्रतिष्ठित सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का आयोजन किया जा रहा है । यह यात्रा 18 सितंबर से देशभर में आयोजित की जा रही है । यह यात्रा आपके शहर कटघोरा में दिनांक 26 सितंबर को पहुंचेगी । इस मौके पर आईसेक्ट, आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा , में सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें यात्रा में साथ चल विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताया जाएगा और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी | जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि यात्रा समन्वयक अरुण कुमार साहू , संस्था के डायरेक्टर आकाश मनकर रहेंगे । कौशल विकास यात्रा के जरिए | कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए अनूठा प्रयास किया जा रहा है , जिसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है ।