कोरबा : आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की हुई शुरुआत.. गर्भवती महिलाओं को मिलेगा गर्म भोजन के साथ साथ गुड़ व बच्चों को अंडा

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी तथा बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के लिए आज 20 जुलाई से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। कटघोरा महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ममता तुली के मार्गदर्शन में कटघोरा ब्लॉक को सुपोषित बनाने के लिए कटघोरा वार्ड नं 1 छिर्रा आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान के तहत कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर पौष्टिक आहार दिया गया।

इस अभियान के तहत जिले के आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज एक से पांच वर्ष के मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को प्रबल सुपोषित कार्यक्रम अंतर्गत पूरक पोषण आहार के रूप में प्रतिदिन गर्म पका भोजन, 10 ग्राम गुड़ एवं प्रति बुधवार को अण्डा दिया जाएगा। यह योजना 20 जुलाई 2022 से मार्च 2023 तक चलेगा। अण्डा नही खाने वाले शाकाहारी बच्चों को केला प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जिले की आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज गर्भवती महिलाओं को सुपोषित कोरबा कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन गर्म पका भोजन के साथ 20 ग्राम गुड़ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर कटघोरा की परियोजना अधिकारी ममता तुली, सुपरवाइजर, वार्ड 1 के पार्षद रविन्द्र मोहन बघेल, आंगनबाड़ी की सहायिका, कार्यकर्ता व महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।