कोरबा : अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. आरोपी के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद.

कोरबा/कटघोरा 6 अक्टूबर 2022 (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष कुमार सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में केतथा कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर द्वारा क्षेत्र में गांजा व अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कटघोरा थान्तर्गत छुरी में पुलिस को लंबे समय से अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने की शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत दशहरा के दिन कटघोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडी कार्यवाही करते हुए छुरी के बिंझवार मोहल्ला निवासी राधे श्याम बिंझवार के यादव मोहल्ला स्थित राधे किराना दुकान में रखे 120 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई। बतादें की राधे श्याम बिंझवार लम्बे समय से कच्ची महुआ शराब का अवैध व्यापार कर रहा है। कल दशहरा को लेकर राधेश्याम बिंझवार शराब खपत करने के लिए अपनी दुकान में स्टील के टब व जरीकेन में भरकर कच्ची शराब को रखा हुआ था। जप्त कच्ची शराब की कीमत लगभग 12 हज़ार के आसपास बताई जा रही है।

आरोपी राधेश्याम बिंझवार को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत 34/2 की कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया है। इस बड़ी कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुटे, प्रधान आरक्षक अजय तिर्की, आरक्षक अजय खुटले का अहम योगदान रहा।