कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा, श्री भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.2021 को रामपुर पुलिस को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियो वाहन क्रमाक सी.जी. 04 श्रथ् जेएफ 5610 में गांजा का परिवहन जांजगीर जिला से रिस्दी चौक होते हुए पेण्ड्रा की ओर किया जायेगा तब मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर रिस्दी चौक के पास घेराबंदी करने पर स्कार्पियो वाहन क्रमाक सी.जी. 04 जे एफ 5610 पहुंची। जिसकी सघनता से जांच करने पर वाहन में कुल 101.38 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,13,800 रूपये, स्कार्पियो क्रमाक सीजी 04 जे एफ 5610 कीमती 700000 व एक नग सैमसंग कम्पनी का मोबाईल को आरोपी कन्हैया लाल यादव पिता संतराम यादव उम्र 43 वर्ष साकिन दिहारीन दाई मंदिर के पास ग्राम गोढी चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा के कब्जे से बरामद किया गया और आरोपीे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 659/2021 धारा 20(ठ) एन डी पी एस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त आरोपी से प्रारम्भिक पुछताछ करने पर लगभग दो वर्ष पूर्व रायगढ जिला के सरिया थाना से एनडीपीएस के प्रकरण मे जेल जाना स्वीकार किया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर 144 रंजन देवांगन, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. प्रशांत सिंह, आर गगन जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भविष्य मे भी कोरबा जिला में अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।