कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : अमर शहीद गोंडवाना साम्राज्य के शासक राजा शंकरशाह पुत्र कुंवर रघुनाथशाह मरावी का १६० वां बलिदान दिवस समारोह आज मनाया गया. कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टि के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम की उपस्थिति में कटघोरा के जड़गा मोड़ से पसान तक विशाल बाइक रैली निकाली गई तथा पसान में सुनियोजित कार्यक्रम में उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे.
गांव में धूमधाम से निकली रैली
इस दौरान कटघोरा के कसनिया के पास जड़गा मोड़ के पास सर्वप्रथम राजा शंकरशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई. तत्पश्चात् अमर शहीद के नारों के साथ रैली निकाली गई. रैली जड़गा मोड़ कसनिया से प्रारम्भ होकर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर बिंझरा, तुमान, जड़गा होते हुए पसान के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच संपन्न हुई.
इस अवसर पर गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति के जनक गोण्डवाना साम्राज्य के शासक राजा शंकरशाह पुत्र कुंवर रघुनाथशाह ने देश को अंग्रेजी की हुकुमत से आजाद कराने क्रांति का बिगुल बजाया था. उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर 1857 को अंग्रेज सरकार ने राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह को फांसी पर लटकाकर तोप से उड़ा दिया था. उनके बलिदान को गोण्डवाना समाज सदैव याद करता रहेगा. दोनों पिता पुत्र के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. गोण्डवाना साम्राज्य व देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर शहीदों का बलिदान हमेशा अमर रहेगा. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया. साथी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप मरकाम अनिल मरावी प्रदेश व जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे उपस्थित थे ।