कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सरकार की वादाखिलाफी को लेकर इन दिनों प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके कारण अब इस हड़ताल का सीधा असर नौनिहालों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। लगातार अपनी मांगों को लेकर बीच-बीच में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाऐं सरकार से गुहार लगाती रही है। मगर 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी जब सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कटघोरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। अगर मांगे पूरी नही होती है तो 22 फरवरी को विधानसभा घेराव करने रायपुर के रवाना होंगी.