कोरबा : अज्ञात असमाजिक तत्वों ने SECL कर्मी के कार को बनाया अपना निशाना.. लगातार कर रहे घर पर खड़ी कार को नुकसान.. परेशान कर्मी ने थाना में दर्ज कराया FIR.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): मामला कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा परियोजना में कार्यरत माइनिंग सरदार अश्वनी घृतलहरे के SECL क्वार्टर पुराना एम.डी.क्रमांक-333 का है। अश्विन धृतलहरे अपने क्वार्टर के नीचे में अपनी नई सोल्ड कार स्विफ्ट खड़ी करते है, लेकिन कुछ दिनों से अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा कभी कार के टायर में कील गड़ा देते हैं तो कभी कार के चक्के को पंचर कर देते हैं। हद तो तब हो गयी जब बीती रात उसके कार के कवर को फाड़ कर पूरे कार में किसी धारदार हथियार से स्क्रेच कर दिया गया।

लगातार हो रही इस घटना से प्राथी माइनिंग सरदार अस्वनी पूरी तरह से मानसिक एवम आर्थिक रूप से परेशान हैं। भविष्य में उसके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस लिए उसने इस घटना को लेकर दीपका थाना में प्राथमिक सूचना दर्ज कराई है। तथा घटना के विषय में थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी अविनाश सिंह जी ने मामले की जांच के कर अज्ञात दोषियों पर उचित कार्यवाही करने के आश्वासन दिया है।. .