कोरबा अंडर 16 टीम ने प्लेट ग्रुप फाइनल में कांकेर की टीम को हरा खिताब पर किया कब्जा


कोरबा. ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :बीसीसीआई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां राज्य की 12 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया


2 दिवसीय मुकाबले का अंतिम व फाइनल मुकाबला कांकेर और कोरबा के मध्य रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में खेला गया।25 से 27 जनवरी तक चले इस फाइनल मुकाबले में कांकेर जिले की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोरबा की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।


कांकेर जिले की धारदार गेंदबाजी के आगे कोरबा जिले की पूरी टीम पहली इनिंग में 128 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई कोरबा की ओर से पारी में सबसे अधिक क्रिस अग्रवाल ने 56 महत्वपूर्ण रन बनाए।वही इस रोमांचक मुकाबले में कांकेर की टीम पहली पारी में 137 रनो पर सिमट गई और 9 रनो की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी।


इस दौरान कोरबा के युवा तेज गेंदबाज अनुज शर्मा ने अपना कमाल दिखाते हुए 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।जिसकी बदौलत कोरबा ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में 195 रन बनाएं जिसमें एक बार फिर क्रिश अग्रवाल ने 75 और पवित्रम नायक ने नाबाद 54 रन बनाएं और कांकेर की टीम को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांकेर की टीम 117 के कुल स्कोर पर सिमट गई और कोरबा की टीम 69 रनो से फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही।इस दौरान 4 विकेट लेने वाले कोरबा के गेंदबाज अनुज शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।प्लेट मुकाबले में जीतकर एलिट ग्रुप में प्रवेश करने पर पूरी टीम को व कोच अनिल प्रजापति को सीएससीएस एपेक्स कमेटी के पदाधिकारी दिनेश मिश्रा कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बी.बी साहू,जीत सिंह,अखिलेश मणि,अजय राय,जगदीश सोनी, ढेरो बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।