कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय:-छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ एक ही दिन अंडर:-14 के खिलाड़ियों का सेलेक्सन ट्रायल रखा गया। इसी कड़ी में कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान में यह प्रक्रिया रविवार को आयोजित की गई।जहां बतौर पर्यवेक्षक जीत सिंह व मुख्य चयनकर्ता अनिल प्रजापति की देखरेख में यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई ।
चयन प्रक्रिया में जिले के लगभग 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शीघ्र ही खिलाड़ियों के लिए प्रेक्टिस कैंप आयोजित किया जाएगा। व चयनकर्ताओं की मौजूदगी में शीघ्र ही अंतिम 15 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी जाएगी ।
वही आगामी चयन प्रक्रिया जिसमें अंडर-16,19,23 व सीनियर ग्रुप के आयोजित की जाएगी।
जिसमे हिस्सा लेने के लिए पंजीयन करना अतिआवश्यक है,वही कोरबा जिले के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाकर 28 सितंबर से 30 सितंबर कर दी गई है।
खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए 3 सेंटर भी बनाए गए है। जहां कोरबा शहर के खिलाड़ी अनिल प्रजापति,गेवरा में मोहम्मद वसीम व दर्री एनटीपीसी में अजय राय संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।यह जानकारी केडीसीए के सहसचिव व चयन पर्यवेक्षक जीत सिंह द्वारा प्रदान की गई।