कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- लॉकडाउन में जबकि देशी-विदेशी सभी तरह की शराब दुकानें और बार बंद हैं, तब अनेक क्षेत्रों से कच्ची महुआ शराब बिक्री की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के सहयोग से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इस सिलसिले में कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एमएस राठिया, डीआर ध्रुव, आरआई खेलन सूर्यवंशी, पटवारी फिरोज आलम एवं विनोद कंवर की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ दर्री तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाली में दबिश दी। यहां सोन कुंवर सारथी के द्वारा घर पर महुआ शराब पॉलीथिन में भरकर रखा गया था। लगभग 17 लीटर महुआ शराब जब्त करने की कार्यवाही टीम ने की है। सोन कुंवर के विरूद्ध मौके पर ही पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द किया गया। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब, महुआ शराब की बिक्री की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।