कोरबा:पाली मे रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा आयोजित,आतंक इलेवन ने सेवक इलेवन को हराकर जीता खिताब.


कोरबा सेंट्रल (छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :-स्व सुखदेव सिंह जगत स्मृति में नगर पंचायत पाली स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। अंतिम एवं निर्णायक मुकाबले में आतंक इलेवन (एसीसी) पाली ने सेवक इलेवन मुनगाडीह को 6 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
फाइनल मैच में आतंक इलेवन पाली ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेवक इलेवन मुनगाडीह ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन बनाए ।इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आतंक इलेवन ने खराब शुरुआत के बाद सातवें ओवर में ही आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पुरस्कार वितरण एवम समापन समारोह के अतिथि प्रदेश सचिव नवीन सिंह,कॉग्रेस जिला महामंत्री दीपक सोनकर,नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय भावनानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल, नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर, पार्षद मुकेश अग्रवाल,सोना ताम्रकार,दीपक डिकसेना, पवन ध्रुव,पंकज राजपाल,हरि साहू,युवा नेता प्रवीण सिंह चिंटू,श्री राजपूत, जगगी डिकसेना आदि अन्य के करकमलों सपन्न हुआ।यह आयोजन का लगातार नौवां वर्ष था।अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे कहा कि खेल भावना एवं ग्रामीण खेल प्रतिभा को तराशने हेतु यह बेहतर मंच देने आयोजन प्रतिवर्ष रखा जाता है,आयोजन समिति के सफल आयोजन की सराहना की।इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विजेता टीम आतंक इलेवन को 51000/- रु नकद का इनाम सोनकर फ्लाई ऐश ब्रिक्स के द्वारा , उपविजेता मुंनगाडीह को 25000/- रु का पुरस्कार नरेंद्र नेताम के सहयोग से प्रदान किया गया।इसके अलावा
अन्य पुरुस्कार में मैन ऑफ द सीरीज रोहित पटेल को 11000/- रु नकद सांसद प्रतिनिधि प्रसांत मिश्रा के द्वारा, मैन ऑफ द मैच 3100/- रु आलोक सोनी के द्वारा प्रदत्त किया गया।बेस्ट अंपायरिंग के लिए संतोष भावनानी, रीतेश जायसवाल,बेस्ट कमेन्ट्री हेतु शिब्बू शर्मा, बेस्ट स्कोरर नाजिम खान रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मयंक सिंह ठाकुर ,जयवंत मसीह ,वीरू जगत, अमित सिंह,अवि उईके, दीपक वैष्णव , विकास पटेल , अनवर, मोहित भावनानी , गंगा दास, राकेश पटेल , शैलेंद्र नेताम, नितेश सोनी , गोल्डन ,राकेश गायकवाड आदि अन्य ने महती भूमिका निभाई। समापन अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य ,क्रिकेट प्रेमी, खिलाड़ी, नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।