कोरबा:कब्जा धारियों को कारण बताओ नोटिस..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:-पाली /सड़क किनारे झोपड़पट्टी बनाकर होटल चाय नाश्ता की दुकान के आड़ में शराब गांजा की अवैध बिक्री करने को लेकर ग्राम पंचायत को शिकायत मिली जिसे लेकर ग्राम पंचायत मादन के सरपंच पंचों ने समझाइश दिया लेकिन ग्रामीणों की एक भी नहीं सुने तब सरपंच ग्राम पंचायत मादन अध्यक्ष वन अधिकार समिति मादन उप सरपंच ग्राम पंचायत मादन एवं समस्त ग्रामवासी ने इसकी न्यायालय तहसीलदार पाली को आवेदन प्रेषित किया न्यायालय ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते ग्राम पंचायत मादन प, ह, न 21, रा, नि, मं, पाली तहसील स्थित भूमि खसरा नंबर 589/1 गाजर नाला के पास मेन रोड से लगा हुआ शासकीय भूमि परआपके द्वारा अनाधिकृत रूप से झोपड़पट्टी बनाकर होटल चाय नाश्ता का व्यवसाय किया जा रहा है जहां पर कई प्रकार की वहां रुकता है जिससे कई किस्म का अपराध घटित होने की संभावना बना रहता है उक्त शासकीय भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन पत्र मय पंचनामा प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है आप उक्त संबंध में अपना जवाब इस न्यायालय में पेशी 221 2021 को स्वत: उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत कार्यवाही की जाएगी