कोंडागांव(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- ग्राम पंचायत गम्हरी के पंच कपूरचंद वासुदेव शिवरात्रि की रात से लापता थे. जिनकी लाश 3 दिन बाद बाजार पारा के तालाब में मिली. हत्या के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.पंच की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जन चौपाल लगाया है. उधर पुलिस ने इस मर्डर केस के आरोपियों का सुराग बताने पर इनाम की घोषणा की है.
नहीं मिल रहा कोई सुराग
पंच हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार 7 दिनों से तफ्तीश करने में जुटी हुई है. बावजूद इसके पुलिस को अबतक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.
नगद इनाम की घोषणा
पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए ग्रामीणों ने चौपाल लगाया. जहां गांव के प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि जो भी ग्रामीण इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने मे मदद करेगा उसे ग्राम पंचायत की ओर से 50 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा.