कैदी की मौत के बाद कटघोरा जेल पहुंचे पूर्व गृहमंत्री और पूर्व सांसद, जेल का निरीक्षण कर मांगा जेलर से जवाब…

हिमांशु डिकसेना, कटघोरा। कटघोरा उपजेल से दो कैदियों के भागने और एक कैदी की मौत के बाद पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पूर्व सांसद बंशीलाल महतो और पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन के साथ उपजेल पहुंचकर निरीक्षण किया. कैदी की मौत पर जेलर से जानकारी ली.

बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा उप जेल में बंद दो कैदियों ने शनिवार रात प्रार्थना के बाद दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया था, लेकिन दीवार से गिरने की वजह से दोनों कैदी घायल हो गए. इसमें से एक कैदी रमेश की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरा कैदी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दोनों कैदी कोरबी के रहने वाले हैं, जिन्हें बांगो थाना क्षेत्र के चोरी के मामले 13 मई 2019 को जेल में दाखिल किया गया था. कैदियों के भागने के प्रयास से जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं जेल में तैनात कैदियों की मुस्तैदी भी सामने आ गई है.