केबीसी क्रिकेट प्रतियोगिता बुन्देली (कसाइपाली)में कल से.

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) दिलीप नेताम:- बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम बुंदेली कसाइपाली में पंचायत स्तरीय केबीसी प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी से ईडन गार्डन मैदान बुंदेली किया जा रहा है, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹20000 एवं कप, द्वितीय पुरस्कार ₹10000एवं कप व प्रवेश शुल्क ₹1000 रखा गया है। प्रतियोगिता में सिर्फ 32 टीम ही भाग ले सकती है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष, लता मुकेश कंवर जनपद पंचायत अध्यक्ष, गोविंद सिंह कंवर ,संजय शर्मा ,श्रीमान रूप सिंह विंध्य राज, श्रीमान गीता नरेश शांडिल्य सरपंच बुन्देली कसाइपालीके रुप मे उपस्थित होगें। विशिष्ट अतिथि श्रीमान बलदाऊ कश्यप, श्रीमान सुरेश कुमार यादव ,श्रीमान सुकलाल चौहान एवं समस्त पंच गण बुंदेली कसाईपाली के रूप में उपस्थित होगें। इस प्रतियोगिता में एक ही पंचायत के खिलाड़ी होना अनिवार्य होगा। कोविड-19 का पालन करना सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता में कुछ आकर्षक इनाम रखे गए हैं प्रथम बॉल में सिक्स मारने पर ₹30 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा फाइनल मैच में 5 छक्का मारने पर ₹100 का नगद पुरस्कार पटेल टेंट हाउस के द्वारा दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट के अंपायर विकास शर्मा, छबि लाल यादव, प्रेम लाल कश्यप ,बलदाऊ कश्यप ,हरीश पटेल के रूप में होंगे।