कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :-छत्तीसगढ़ राज्य ही नही जिले के सबसे प्रतिष्टित और सबसे अधिक प्रभावी क्रिकेट प्रतियोगिता कोरबा प्रीमियर लीग (KPL।।) के द्वितीय संस्करण के आयोजन की प्रक्रिया आयोजन की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है।इस कड़ी में आयोजन समिति द्वारा होटल शीला ग्रीन में प्लेयर्स ओक्शन आयोजित किया गया।जहां लगभग 125 खिलाड़ी शामिल रहे। वही नीलामी में कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया, वही लगभग 8 घंटे तक चली मैराथन बीडिंग में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 12100/-में आयुष शर्मा बिके जिन्हें सर्वमंगला लायंस के ओनर अमरजीत सिंह ने लिया ।।मुख्य प्रायोजक गरिमा मेडिको के KPL सीजन 2 से जुड़ने की वजह से इस प्रतियोगिता का रोमांच और भी बढ़ गया है। KPL सीजन 2 के आयोजन लाल मैदान दर्री में 12 दिसम्बर से किया जाएगा।आयोजन समिति कोरबा क्रिकेट संघ के महासचिव श्री अजय राय ने बताया कि, इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिनमे सर्वमगला लायन्स जिनके ओनर – अमरजीत सिंह, महालक्मी टाइगर्स – ओनर मोहन सिंह, ब्लैक पेंथर – ओनर विशाल केलकर, सायनी सुपर स्टार – ओनर सनत सोनवानी , किंग्स ऑफ किनक्सफ़ोक – ओनर सालोक अयप्पन, कोरबा किलर -ओनर सतीश अग्रवाल, रॉयल स्ट्राइकर -ओनर राजकुमार राठौर, और गोल्डन ईगल – ओनर सुमित,मधुर,व राकेश अग्रवाल ,भी उपस्थित रहे।
नीलामी के दौरान KPL परिवार के प्रमुख श्री विवेक शर्मा ने इस सीजन की विशेषता बताते हुए कुछ मैचों का सीधा प्रसारण मोबाईल ऐप में किए जाने की बात कही साथ ही प्रतियोगिता को और भी भव्य होना बताया। KPL सीज़न ।। के लिए इनामी राशी विजेता 1,11,111,/-रुपये व ट्रॉफ़ी और द्वितीय तथा तृतीय स्थान की टीमो के लिए क्रमश 55,5555/-व ट्रॉफी एवं 22,222/- रुपये रखी गई है।इसके अतिरिक्त के व्यक्तिगत पुरुस्कार भी प्रतियोगिता में दिए जाएंगे।