कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा प्रीमियर लीग 2021-22 का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह के मध्य कराया जायेगा।जहां पहले सीजन की तरह सभी नियमों का प्रतिपालन किया जाएगा।वही कोरबा प्रीमियर लीग सीजन -2 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस तरह 2 नई टीमों के साथ केपिएल-2 का आयोजन किया जाएगा इस दौरान 2 नई फ्रेंचाइज़ जोड़ने के लिए अभी से आयोजन समिति बॉयज़ इलेवन प्रक्रिया आरम्भ कर चुकी है।इच्छुक फ्रेंचाइज़ ओनर जो टीम लेना चाहते है। इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने आयोजन समिति प्रमुख विवेक शर्मा,अजय राय,असीम रहमान,इमरान खान से संपर्क कर सकते है।