धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़) नेमी सिन्हा:-नगर पंचायत के गीला व सूखा कचरा एवं निर्माण व विध्वंश से ऩिकले ठोस अपशिष्ट पदार्थों के पृथक करण मणिकंचन तथा कम्पोस्ट व केचुआ खाद निर्माण केन्द्र का सभापति मनीष साहू, सभापति रोशन जागडे , पार्षद देवव्रत साहू, पार्षद प्रतिनिधि बंसत साहू, ऐश्वर्य साहू द्रारा निरीक्षण तथा केन्द्र में कार्यरत महिला समूह से कचरे, गोबर व अपशिष्ट पदार्थों से विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई।कम्पोस्ट खाद केन्द्र प्रभारी होमेश मानिकपुरी ने गीले व सुखे कचरे से पृथककर कम्पोस्ट बनाने की विधी की जानकारी दिया वही शासन द्रारा गोधन योजना के तहत खरीदे जा रहे गोबर से केचुआ खाद, गोबर का दीया व गोबर से काष्ठ बनाने के विधी से अवगत कराया। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केन्द्र में निर्मित केचुआ खाद को कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को बेचा जावेगा।पार्षदों ने निरीक्षण के दौरान कम्पोस्ट खाद केन्द्र के चारों ओर अहाता निर्माण हेतु प्राक्लन तैयार कर राशि मांग हेतु शासन को पत्र भेजे जाने का प्रस्ताव निरीक्षण के दौरान उपयंत्री पुष्कर चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू व नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित थे।