धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़)नेमी सिन्हा:- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) तारीख 12 जनवरी को मनाई गई, इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत ,गायन वादन एवं अभिनय की प्रस्तुति हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहर के प्रतिष्ठित युवा जन प्रतिनिधि व समाज सेवी श्री भानु चंद्राकर जी,विशिष्ट अतिथि श्री सत्यप्रकाश साहू,श्री रवि कुमार साहू ,श्री सी.एल.साहू उपस्थित हुए।कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र में माल्यार्पण से सम्पन्न हुआ। स्कूल के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थी रजनीश साहू के द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया एवं ओम यादव बैंड ग्रुप के द्वारा वाद्य यंत्र प्रस्तुति हुई। माँ शारदा ने ली परीक्षा नामक नाट्य अभिनय विद्यालय के शिक्षक श्री डुगेश निषाद एवं रेखा सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भानु चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में युवा को जन सेवा में आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया एवं वन्देमातरम परिवार के सेवा भावी कार्यों का उल्लेख किया। युवाओं को किसी न किसी रूप में जन सेवा के कार्य में शामिल होने की अपील की,साथ ही युवा व्यावसायी सत्य प्रकाश ने स्वामी विवेकानंद के पाँच महत्वपूर्ण विचारों पर प्रकाश डाले उन्होंने ने स्वामी जी के विचार, उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये के माध्यम से लोगों को सम्बोधित किया, श्री रवि कुमार साहू एवं श्री सी.एल.साहू ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री देवलाल यादव जी ने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि महान लक्ष्य महान प्रयत्न से ही सम्भव हो सकते हैं, संघर्ष के बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रामनारायण चंद्राकर ने किया उन्होंने ने कहा कोई भी व्यक्ति ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर सकता जब तक वह स्वयं अपने पर विश्वास नहीं करता।राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन ऑफ लाइन और ऑन लाईन दोनों ही प्रक्रिया के द्वारा सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के प्रभारी शिक्षक कमलनारायण यादव एवं ग्रुप के द्वारा गरीब बच्चों को मास्क , हैंड सेनिटाइजर,मिठाई ,बिस्किट वितरण किया गया एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सहयोग कपड़े, खिलौने,पुस्तक ,पेन पेंसिल वितरित किया गया । प्राचार्य श्री देवलाल यादव जी के द्वारा सभी अतिथियों को विदाई सम्मान प्रदान किया गया। छाया कंसारी मेम के द्वारा कार्यक्रम समापन एवं आभार प्रकट किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी, अश्वन सिंहा, राकेश यादव,गिरीश साहू,प्रितेश साहू,शेखर गोराई ,श्रीमती चन्द्रकला साहू, खिलेश्वरी सिन्हा एवं भूनेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।