कांकेर: रविवार देररात हुई आंधी तूफान और बारिश से किसानों की धान की खड़ी फसल गिरी किसान परेशान

कांकेर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- ग्राम कोकपुर मालगांव, गोविंदपुर सहित जिलेभर में तूफ़ान व गरज तड़क के साथ रविवार देररात हुई असमय बारिश से हुआ किसानों का भारी नुकसान। बीतीरात लगभग 10:00 बजे तेज आंधी व तूफान के साथ हुई बारिश से धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है खड़ी फसलें खेत में गिर गई जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वही कांकेर तहसील अंतर्गत दर्जनों गांव के किसानों के फसलों को हुआ भारी नुकसान। अब जब मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस वर्ष बरसात भी समय पर नही हुई जिससे किसान परेशान थे और अब जैसे तैसे किसान अपने खेतों में लगे धान की फसल को पकाने के बाद कटाई करने की तैयारी में लगे हुए है तो बारिश आंधी तूफान ने किसानों की परेशानियां बढ़ाना शुरू कर दिया है जिससे किसानो की चिंता और बढ़ गई है मानसून जाते जाते एक बार पुनः किसानों को झटके दे गया इस असमय हुई बरसात से धान की फसल को नुकसान हुआ जहां कुछ फसलें पककर तैयार भी हैं जिसकी कटाई की किसान इंतजार कर रहा है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना थी लेकिन कांकेर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी के साथ हुई बारिश के कारण फसल खेत में गिर गये है इसे देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई और वह भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है ।

पंकज कुमार पोया की रिपोर्टिंग