कवर्धा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक 14 साल के नाबालिग ने 8 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम . पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग को किया गिरफ्तार .

कवर्धा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): सिटी कोतवाली में 14 साल के नाबालिग ने 8 साल की बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी बालक को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी चल रही है.

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने थाने पहुंचकर नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बालक को पकड़ लिया. वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते रेप के वारदात

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अलग-अलग जिलों से रोजना अपहरण, दुष्कर्म, हत्या, लूट, और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.

  • 26 नवंबर को कोरबा में युवती से शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण
  • 21 नवंबर को बिलासपुर में शराब पिलाकर नवविवाहिता से उसके पति और ससुर ने किया दुष्कर्म
  • 6 नवंबर को राजनांदगांव में 5 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, बच्ची का इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार
  • 6 नवंबर को बलरामपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार
  • 2 नवंबर को बिलासपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ साल के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालरेप के केस
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से रेप होता है. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध दर में 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.