कवर्धा कर्फ्यू में ढील , खुलेगी सुबह 9 बजे से दोपहर 03 बजे तक दुकाने.


कवर्धा( सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए कवर्धा कर्फ्यू में ढील (Kawardha Curfew Relaxed) दे रही है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा (Collector Ramesh Kumar Sharma) ने रविवार को कलेक्टर सभाकक्ष में प्रेसवार्ता के माध्यम से कवर्धा शहर के लोगों को सोमवार से बाजारों को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. शाम 5 से 7 बजे तक अपनी जरुरी काम के लिए घर से बहार निकल सकते हैं.

कवर्धा कर्फ्यू में ढील

दरअसल, कवर्धा हिंसा को लेकर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था. अब धीरे-धीरे कर्फ्यू में छूट दी जा रही है. इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को भी संचालित करने की अनुमति दे दी है. हालांकि शहर में दाखिल होने वाले सभी मार्ग सील रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था दुरुस्त कर फैसला लिया है.

बता दें कि कवर्धा में पिछले 8 दिनों से विवाद के कारण तनावपूर्ण माहौल चलते धारा 144 व कर्फ्यू लगा रखी है. अब हालात को काबू को देखते हुए कर्फ्यू में छूट का फैसला लिया गया है.