कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 तक बिलासपुर के बहतरई स्टेडियम में किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आज कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर प्रतिभागियों के दल को रवाना किया। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले से 28 विधाओं में कुल 425 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इन 28 विधाओं में 15 से 40 आयु वर्ग तथा 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। 15 से 40 आयु वर्ग में लोक नृत्य से 20 प्रतिभागी, सुआ नृत्य में 20, राउत नाचा में 20, सरहुल नाचा में 20, डण्डा नाचा में 20, लोक गीत विधा में 10, पंथी नृत्य में 18, एकांकी नाटक में 11 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसी प्रकार जिले के 15 से 40 आयु वर्ग में शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमुनियम वादन, कथक, फुगड़ी, भंवरा, चित्रकला, निबंध, कबड्डी, खो-खो आदि विधाओं में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जिले से लोक नृत्य में 19 सुआ नृत्य में 20 कर्मा नृत्य में 20 प्रतिभागी सहित अन्य विधाओं जैसे बांसुरी वादन, तबला वादन, गिटार वादन, चित्रकला, निबंध, वाद-विाद, कबड्डी, खो-खो आदि विधाओं में भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। खेल अधिकारी श्री रामकुमार साहू ने बताया कि इन प्रतिभागियों में जिले से 155 महिलाएं तथा 239 पुरूष शामिल हैं। युवा महोत्सव में जिले से डिप्टी कलेक्टर श्री कौशल तेंदूलकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।