कपोट से विखं स्तरीय रोका छेका कार्यक्रम की शुरुआत

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- फसल और मवेशियों की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से सृजित सुराजी ग्राम योजनांतर्गत विकासखण्ड स्तरीय ‘रोका-छेका योजना’ का ग्राम कपोट मे विधिवत शुभारम्भ किया गया.
कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला कलेक्टर रानू साहू ,जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार व प्रभारी एस डी एम सुर्य किरण तिवारी की मौजूदगी में रोका-छेका कार्यक्रम पाली जनपद पंचायत के ग्राम कपोट स्थित गौठान में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक व जिला क्लेक्टर रानू साहू के द्वारा गौवंश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. गायों को चारा, गुड़ खिलाया गया. सभी अथितियों ने महिला समितियों व समूहों के उत्पाद स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने इस अवसर पर गौठान में पौधरोपण करते हुए प्रकृति के संवर्धन, संरक्षण का भी संदेश दिया साथ ही विभिन्न ग्रामीण हितग्राहियों को शासन की ओर से कृषि उपकरण व यंत्रों का वितरण भी किया गया। मंचस्थ अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, प्रेम चंद पटेल, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, रघु दुबे,के अलावा डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के,तहसीलदार प्रांजल मिश्रा,सीईओ श्री राठौर, श्री सिन्हा,श्री जोगी, डा तंवर, सुनील जायसवाल, संतोष राव आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी समेत गोठान समूह के सदस्य, पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,ग्रामीणजंन, कृषक उपस्थित रहे।