कटघोरा SDOP कार्यालय में लगा जनदर्शन.. बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अपनी समस्या लेकर

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में कटघोरा SDOP कार्यालय में पुलिस जनदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें कटघोरा पुलिस अनुभाग के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। तथा समस्याओं के निराकरण के लिए SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने आश्वस्त किया।

अनुविभागीय अधिकाती पुलिस कार्यालय कटघोरा में आयोजित पुलिस जनदर्शन में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही जनदर्शन शुरू हुआ लोग बारी बारी से अपनी समस्याओं से SDOP ईश्वर त्रिवेदी के सामने रखा। SDOP ने सभी की बातें पूरी गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कई प्रकरणों को निराकरण किया गया। वहीं SDOP ने कटघोरा पुलिस अनुविभाग से आए लोगों की फरियादें सुनीं। इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए। इनमें कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। SDOP ने इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले कई थानेदारों को फोन कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।