कटघोरा : AISECT आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा में भी हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव..

कोरबा / कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :-. AISECT आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा में आजादी की अमृत महोत्सव , स्वतंत्रता दिवस पर वनरक्षक ऋषभ राठौर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छाया चित्र पर दिप प्रज्वलन कर ध्वज स्तम्भ का विधि विधान से पूजा कर भारत माता की जय के नारे के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

आइसेक्ट, आकाश कंप्यूटर कॉलेज के डारेक्टर आकाश मनकर ने अथितियों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए अमृत महोत्सव और घर घर तिरंगा के बारे में बताते हुए , आजादी की इतिहास में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व फौजी ( रिटायर्ड आर्मी ) आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश को आजादी दिलाने के लिए असंख्य लोगो ने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके बलिदान को हमे याद रखना है । हम सब को मिलकर भारत की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा सुरक्षा करना है। देश को निरंतर प्रगति की ओर ले जाना है। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षक मनीष पांडेय ने किया । संस्कृति कार्यक्रम कॉलेज की शिक्षिका कु.मनीषा महंत ने प्रस्तुत किया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व फौजी आशुतोष मिश्रा , कॉलेज के डायरेक्टर आकाश मनकर, कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमति भावना पांडेय , मनीष पांडेय ,मनीष सिंह एवम समस्त विद्यार्थिय गढ़ उपस्थित हुए ।