कोरबा/कटघोरा 26 अगस्त 2022( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में चली आ रही अनिश्चितकालीन आंदोलन का शुक्रवार को पांचवा दिन रहा। कर्मचारियों ने हाई स्कूल के समक्ष धरना स्थल में धरना देने के उपरांत मशाल रैली निकाली। आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने शहीद वीर नारायण चौक से होते हुए जयस्तंभ चौक व न्यू बस स्टैंड तक मशाल जुलूस लेकर आंदोलन स्थल से निकालकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया । मशाल जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों पर जल्द पूरा करने की मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिटलर का नाम दिया और कहा अगर हमारी मांगो को जल्द पूरा नही किया जाता है तो 5 वर्ष के शासन काल चलाने वाले कहीं इस बार 5 सीटों पर ही सिमट कर न रह जाए।
जिनमें मुख्य रुप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग की गई। वहीं जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन में डटे रहने की बात कही। साथ ही साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । तत्पश्चात मशाल रैली आंदोलन स्थल पर जाकर समाप्त हुई । एक तरफ जहां कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन आंदोलन तो जारी है तो वहीं दूसरी ओर संविदा कर्मियों ने दी आंदोलन की राह पकड़ ली है।
छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक जे.पी. उपाध्याय ने बताया कि महासंघ ने अपना हक अब लड़ कर लेने की सोची है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में हर दो वर्ष में संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अद्यतन कर वेतन में बढ़ोतरी प्राप्त होती रही है, लेकिन कांग्रेस शासनकाल में चार वर्ष होने को आए पर एक भी वेतनवृद्धि नहीं मिली है। भूपेश सरकार अगर हमारी मांगो को पूरा नही करता है तो आने वाली अगली सरकार हमारी मांगो को पूरा करेगी। इसका खामियाज़ा भूपेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांगों को पूरा कराने यह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप जे पी उपाध्याय जिला कार्यकारी संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, एस.एन. शिव महामंत्री, सर्वेश सोनी सह संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, के.आर. डहरिया, जे.पी.खरे, ओम प्रकाश बघेल,रामचंद्र नामदेव, नित्यानंद यादव, चेतन राठौर, के पी कुल मित्र, बी वैष्णव, डी.के. कठाले, रामकुमार चंद्रा, के. एल. डहरिया, विभूति सिंह, मानसर सर उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन सी. के. शर्मा द्वारा किया गया।