कटघोरा: हिंदी दिवस ऑनलाइन काव्य पाठ में लक्ष्य अग्रवाल व अनुपमा महानंद ने बनाया पहला स्थान..

कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- संस्कार भारती परिवार इकाई-कटघोरा द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर लक्ष्य अग्रवाल और माध्यमिक छात्रा अनुपमा महानंद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और कटघोरा नगर विद्यालय का मान बढ़ाया।

इस प्रतियोगिता में शालेय स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के कुल 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनकी प्रस्तुतियों का मुल्याकंन कटघोरा नगर के वरिष्ठ शिक्षक श्री सरजू प्रसाद डिक्सेना ,भिलाई की कवयित्री श्रीमती सोनिया सोनी तथा बतौली महाविद्यालय के प्रोफेसर गोवर्धन सूर्यवंशी ने किया। इस प्रतियोगिता में कटघोरा नगर के निजी तथा शासकीय शालाओं के बच्चों ने भाग लिया। दोनो स्तर प्रथम से लेकर अष्टम स्थान तक विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, प्रेमचंद साहित्य तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पवन अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि जे एस मानसर तथा संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती गंगा कौशिक के अतिरिक्त कार्यक्रम के संयोजक श्री रवि पांडेय, साहित्य विधा प्रमुख देवव्रत देव, प्रवीण चौबे, सी आर देवांगन,रामकुमारी देवांगन, आशीष शर्मा, नवनीत जायसवाल, अभिषेक सोनी, लक्ष्मी गर्ग, उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सौजन्य पुरस्कार रिस्पॉसर गृहस्थी सुपर बाजार, पुस्तक सदन, शिव स्टेशनरी रहे !

कटघोरा से साकेत वर्मा की रिपोर्ट..!