कटघोरा सड़क हादसे में टैंकर ने ली तीन लोगों की जाम


(सेंट्रल न्यूज़ छत्तीसगढ़ ) शारदा पाल/ कोरबा:- जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन प्रथम दिन ही बड़े सड़क हादसे में 2 बच्चे सहित एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कटघोरा पुलिस का कहना है कि विपरीत दिशा से आ रही डीजल टैंकर ने बाइक में सवार तीनों लोगों को ठोकर मार दी।
नए साल के दूसरे सप्ताह में नेशनल हाईवे की सड़क हुई खून से लाल, कटघोरा थानातंर्गत चंदनपुर के पास ग्रीन वैली ढाबा के समीप डीजल टैंकर ने मोटरसाइकिल CG 12 AD 3934 में सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, दुर्घटना इतनी जबरजस्त थी कि कटघोरा अस्पताल लाते लाते तीनो को मौत हो गई। मोटर सायकल से तीन लोग आ रहे थे जिसमें दो बच्चे एवं एक लगभग 24 साल का युवक जोकि अपने साथ बच्चों को लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर इनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनो को जबरजस्त चोट आई । घटनास्थल के आसपास लोगों ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पंहुचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। कटघोरा थाना को जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पंहुच मामले की जाँच में जुट गई है लेकिन काफी मशक्कत के बाद तीनों की शिनाख्ती हुई, जोकि कटघोरा से लगे हुए ग्राम गुरूमुड़ा के माँझीपारा निवासी परदेशी बिहोर के रूप में हुई । वह अपने बेटे तथा पड़ोस के बच्चे के साथ अपने पिता के घर महेशपुर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनो की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उक्त टैंकर को अपने कब्जे में लेते हुए फरार चालक को भी गिरिफ्तार कर लिया है।