कटघोरा : स्काउट गाइड व विद्यार्थियों ने निकाला विधिक साक्षरता मार्च

कोरबा/कटघोरा 13 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधिक जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से कटघोरा नगर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों स्काउट गाइड ने रैली निकाली। विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के साथ विद्यार्थियों ने नारे लगाए और लोगों का ध्यान अपने विषय की और आकृष्ट किया।

विधिक जागरूकता के प्रति बेहतर वातावरण बनाने की कोशिश हर कहीं हो रही है और इसके अंतर्गत लगातार शिविर लगाते हुए लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए आम लोगों को जानकारी देने का काम भी किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा जारी परिपत्र के अंतर्गत कटघोरा में स्वामी आत्मानंद, गवर्नमेंट बालक और बालिका हायर सेकेंडरी विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के छात्रों सहित स्काउट गाइड संगठन ने बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली। संस्थाओं के शिक्षकों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विधिक जागरूकता की स्थिति और इससे होने वाले लाभ को लेकर नारे लगाए। संस्था में पहुंचकर रैली का समापन हुआ।