कटघोरा : सुतर्रा बगदेवा मोड़ पर घण्टो लगा रहा जाम.. भिलाई से पंजाब रेल का इंजन ले जा रहा ट्रक मोड़ पर फंसा.. कटघोरा से बिलासपुर व लखनपुर मार्ग रहा बाधित.

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 6 अगस्त 2022 : बिलासपुर से कटघोरा मार्ग पर भारी वाहनों के अम्बिकापुर की ओर जाने के लिए सुतर्रा के पास से बायपास मार्ग का निर्माण किया गया है। लेकिन इन सबके बावजूद भारी वाहन लापरवाही करते हुए अपने वाहनों को बायपास से न ले जाकर सुतर्रा से होकर शहर के भीतर से लेकर जातें हैं। जिसकी वजह से न जाने दुर्घनाओं की वजह से कितने लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। और अक्सर सड़क पर भारी वाहनों के खड़े रहने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर नो एंट्री लगाने पर कब ठोस कदम उठाएगी।

आज दोपहर सुतर्रा से बगदेवा तिराहे पर उस समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जब भिलाई से पंजाब रेल के इंजन का चेचिस लेकर जा रहा ट्रक तिराहे पर फंस गया। ट्रक के तिराहे पर फंसने से कटघोरा से बिलासपुर मार्ग व सुतर्रा से लखनपुर मार्ग घण्टो बाधित रहा और वाहनों की कतार तीनो सड़क पर लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर फंसे ट्रक को सुरक्षित सड़क पर जाम से हटाया और जाम लगे मार्ग को सुचारू कराया। ट्रक चालक को समझाइश दी और बायपास से अपने वाहन को लेकर जाने को कहा।

जिला कलेक्टर से शहर के भीतर नो एंट्री लगाने की मांग

कटघोरा शहर में लगातार इस वक्त दिन और रात भारी वाहन शहर के भीतर से बेधड़क गुजर रहे हैं। पूर्व में कटघोरा सड़क की बदहाल व्यवस्था को लेकर पूर्व कलेक्टर ने शहर के भीतर नो एंट्री लगाई थी। लेकिन सड़क बनने के बाद शहर में नो एंट्री बिल्कुल समाप्त हो गई है जिसकी वजह से आज भारी वाहन बेधड़क शहर के भीतर से गुजर रहे हैं। पुलिस भी इन भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश पर रोकने में नाकाम साबित हो रही है। शहर के भीतर सड़क पर भारी वाहनों के खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर के लोगों ने जिला प्रशासन व जिला कलेक्टर से शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लागू करने की मांग की है। और शहर में यातायात पुलिस की व्यवस्था किये जाने की भी मांग की है।