कटघोरा सड़क की जर्जर स्थिति को देखते भाजपा कटघोरा मंडल द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

जयप्रकाश साहू (कटघोरा ) – कटघोरा तहसील पिछले कुछ माह से आवागमन में भयंकर समस्याओं से जूझ रही है बारिश के दिनों में यहां की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है..


कटघोरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बारिश के दिनों में गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि सड़क नजर नहीं आ रही है । आज इसी संबंध में कटघोरा भाजपा मंडल के द्वारा कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी अजय कुमार उरांव को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कटघोरा चौक से लेकर कसनिया पुल तक की स्थिति बहुत ही दयनीय है। और यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं, ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि भारी आवागमन को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा बाईपास रोड का निर्माण किया जा चुका है। किंतु वैकल्पिक व्यवस्था होने के बावजूद बाईपास रोड को विधिवत प्रारंभ नहीं किया गया है। जिस कारण नगर में भारी वाहनों का व्यस्ततम आवागमन रहने से नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन देते हुए जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कही…